यूपीए सरकार के दौरान डूबे हुए कर्ज का सही आंकड़ा छुपाया गया- मोदी ब्यूरो, अमर उजाला नई दिल्ली Updated Sun, 02 Sep 2018 05:54 AM IST शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनपीए के मुद्दे पर तत्कालीन यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला। गैर-निष्पादित संपत्ति या डूबा हुआ कर्ज (एनपीए) के मुद्दे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर जोरदार हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2008 के बाद 6 साल में 52 लाख करोड़ बैंक कर्ज दिया गया। जबकि (डूबे हुए) कर्ज का सही आंकड़ा छुपाया गया और झूठ बोला गया। देश को बोला गया, सिर्फ दो लाख करोड़ वापस नही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो बैंकों से कहा गया कि सही और वास्तविक आंकड़ा देश के सामने रखें जो 9 लाख करोड़ रुपये था। कांग्रेस के नामदारों के फोन पर दिए जाते थे लोन- मोदी एनपीए को लेकर यूपीए सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले बैंक का पैसा एक ही परिवार के लिए रिजर्व रखा जाता था। 60 साल में 18 लाख करोड़ और 2008 के बाद 6 साल में...