पिछले 10 महीने में बने 47 लाख रोजगार के मौके, EPFO ने जारी किए आंकड़े
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पे-रोल आंकड़ों के अनुसार इस साल जून तक दस माह की अवधि में 47.13 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए. ये आंकड़े सितंबर 2017 से जून 2018 तक के हैं.
हालांकि, ईपीएफओ ने नए सदस्यों के नामांकन का अनुमान 12.38 प्रतिशत घटा दिया है. इसे सितंबर 2017 के 44.74 लाख से कम कर 39.20 लाख किया गया है.
ईपीएफओ द्वारा जारी सितंबर-मई के पे-रोल आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 44.74 लाख नए सदस्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए जोड़े गए. इनमें भविष्य निधि, बीमा और पेंशन योजनाएं शामिल हैं.
ईपीएफओ के ताजा आंकड़ों के अनुसार नए सदस्यों का नामांकन इन दस महीनों में जून में सबसे अधिक 7,93,308 रहा. जून में सबसे अधिक 2,53,466 नामांकन 18 से 21 आयु वर्ग में आए और 22 से 25 से आयुवर्ग में 2,05,177 नामांकन हुए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबबिक ईपीएफओ ने कहा है कि रोजगार के ये आंकड़े अस्थाई हैं. कर्मचारियों का रिकॉर्ड अपडेट करना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. आने वाले महीनों में इसे और अपडेट किया जाएगा. संगठन ने कहा है कि इसमें अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं जिनका योगदान पूरे साल के दौरान जारी नहीं भी रह सकता है.
Comments
Post a Comment