साल की तीसरी बड़ी ओपनर है गोल्ड, क्यों 100 करोड़ कमाने में लग रहा सबसे ज्यादा वक्त?
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, मूवी ने 6 दिन में 74.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इसी के साथ ये साल 2018 की तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनी. स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड पर रिलीज होने का फिल्म को भरपूर फायदा मिला. लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ी कुमार की मूवी 6 दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में नाकामयाब रही है.
तीसरी हाईएस्ट ओपनर होने के बावजूद क्यों पिछड़ी गोल्ड
ये अपने आप में बड़ा सवाल है क्योंकि 2018 की हाईएस्ट ओपनर फिल्मों में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज संजू, रेस-3 ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 के तीसरे दिन का कलेक्शन 106.47 करोड़ रुपए था. वहीं रणबीर कपूर के अभिनय से सजी संजू ने तीसरे दिन 120.06 करोड़ के बेंचमार्क को हासिल किया. लेकिन गोल्ड की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए इसके 100 करोड़ तक पहुंचने पर संदेह पैदा हो गया है.
Comments
Post a Comment