आरबीआई ने जारी किया 100 रुपये का नया नोट, बाजार में आया
आरबीआई ने अपने स्टाफ को सौ रुपये का नया नोट बांटा है। स्टेट बैंक की
मुख्य शाखा में भी नए नोट की करेंसी भेजी गई है मगर वहां इसे स्टाफ में नहीं बांटा गया। आम लोगों के हाथों में ये नया नोट अगले सप्ताह में मंगलवार या बुधवार तक आ जाएगा। इस नए नोट के आने के बाद भी 100 के पुराने नोट चलते रहेंगे।
ऐसा है नया नोट
करीब 800 करोड़ रुपये की नई करेंसी आई है। नोट के पिछले हिस्से पर यूनेस्को की विश्व स्मारक सूची में शामिल गुजरात के पाटण स्थित रानी की बावड़ी दिखाई देगी। हल्के जामुनी रंग वाले नए नोट में दो दर्जन से अधिक सिक्योरिटी फीचर हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment