सेल्फी शेयर कर बुरी फंसी 'बिग बॉस-11' की विनर शिल्पा शिंदे, यूजर्स ने देखते ही कर डाले भद्दे कमेंट्स
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 की विजेता और बहुचर्चिच टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर है' की पूर्व 'अंगूरी भाभी' अपनी सेल्फी शेयर कर बुरी फंस गई है। उन्होंने ये सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके बाद से वह यूजर्स के निशाने पर हैं।
एक तरह से शिल्पा अपनी सेल्फी को लेकर ट्रोल हो गई हैं। शिल्पा ने ये सेल्फी चार दिन पहले शेयर की थी। सेल्फी में बिग बॉस 11 की विनर ने काले रंग की इनर पहने हुई है और उन्होंने आखों पर डार्क मेकअप भी किया हुआ है साथ ही गुलाबी लिप्स्टिक लगा रखी है।

TV Serial
Comments
Post a Comment