देखें, अंदर से ऐसा दिखता है अंबानी का एंटीलिया, महल से कम नहीं घर
22 अगस्त 2018

1 / 21
रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर 'एंटीलिया' के मालिक हैं. दुनिया के सबसे महंगे घरों की सूची में बकिंघम पैलेस के बाद एंटीलिया का ही नंबर आता है.
- Share
- Tweet
- Google Plus

2 / 21
एंटीलिया की ऊंची इमारत आपने बाहर से तो कई बार देखी होगी लेकिन अंदर से एंटीलिया का नजारा देखकर आप दंग रह जाएंगे.

3 / 21
मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है.

4 / 21
अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम 'एंटीलिया' रखा गया है.

5 / 21
एंटीलिया देश के सबसे महंगे इलाके मुंबई के अल्टामाउंट रोड में बनाया गया है. इस एरिया में प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ज्यादा है. यहां प्रति स्क्वेयर फुट की कीमत 80,000 से 85,000 रुपए है.

6 / 21
27 मंजिला एंटीलिया में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, मां कोकिलाबेन, बेटी ईशा और बेटे आकाश और अनंत रहते हैं.

7 / 21
इस बिल्डिंग में तीन हेलिपैड भी मौजूद हैं. घर से खुले आकाश और समुद्र का नजारा भी दिखता है.

8 / 21
मुकेश अंबानी का कार के लिए दीवानपन उनके घर में भी दिखता है. एंटीलिया के 6वीं फ्लोर पर गैराज है. इस गैराज में 5 करोड़ की Maybach समेत कई लग्जरी कारें खड़ी होती हैं. इस गैराज में 168 कारें रखी जा सकती हैं. यही नहीं, 7वें फ्लोर पर कार सर्विस स्टेशन भी है.

9 / 21
अंबानी के घर में 9 एलिवेटर भी हैं जिससे किसी स्पेसेफिक फ्लोर पर जाया जा सके.

10 / 21
एंटीलिया में योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा और स्विमिंग पूल भी हैं.

11 / 21
यही नहीं, एंटीलिया में आइसक्रीम पार्लर, प्राइवेट थिएटर भी है.

12 / 21
एंटीलिया के हर फ्लोर का डिजाइन अलग है और अलग-अलग मटीरियल से बना है.

13 / 21
एंटीलिया के अंदर पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है.

14 / 21
उसके ऊपर आउटडोर गार्डन है. आलीशान मंदिर भी बना हुआ है.

15 / 21
हर फ्लोर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है.

16 / 21
घर के अंदर एक आलीशान मंदिर भी है.

17 / 21
इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह है अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेल सकता है.

18 / 21
इस घर की देखभाल के लिए 600 सदस्यीय स्टाफ को भी रखा गया है.

19 / 21
देखिए एंटीलिया की कुछ और शानदार तस्वीरें...

20 / 21

- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment