इस फिल्म में 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग नागार्जुन ने किया था रोमांस, इन 5 ने भी नहीं छोड़ी थी कोई कसर

बॉलीवुड हो या टॉलीवुड दोनों में ही एक्ट्रेसेज का करियर छोटा माना जाता है। बहुत ही कम एक्ट्रेसेज होती हैं जो फिल्मी करियर का लंबा सफर तय कर जाती हैं। ऐसे में एक्टर्स फिल्मों में 20 से 30 सालों तक टिके रहते हैं और नई-नई एक्ट्रेसेज संग फिल्में करते हैं। ऐसे बात करेंगे साउथ के उन 6 फिल्मी लीड स्टार्स की जिनकी उम्र का गैप आपको हैरानी में डाल देगा....इनमें से एक एक्टर नागार्जुन भी हैं जिनका 29 अगस्त को 59 वां बर्थडे है..
Comments
Post a Comment