कंमाडो 3 की घोषणा- स्टारकास्ट FINAL और शुरु हो गई तैयारी- 2019 रिलीज
विद्युत जामवाल की एक्शन सीरीज कमांडो 3 की शूटिंग शुरु हो चुकी है लेकिन इसकी स्टारकास्ट का ऐलान हाल ही में हुआ है। इस फिल्म में जो सितारे धमाल मचाते हुए नजर आने वाले है उनका नाम अदा शर्मा, गुलशन देवैया और अंगीरा धर है। इस फिल्म में ये अभिनेता अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले है। बता दें कि विद्युत को इस अवतार में देखने के लिए उनके फैंस हमेशा तैयार रहते है और उनकी इस फिल्म का हमेशा इंतजार करते है।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इस समय लंदन में चल रही है और फिल्म को रिलीज करने की तैयारी 2019 में चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त और प्रोड्यूस विपुल शाह कर रहे है।
इस सीरीज की पहले की दोनो फिल्मों की बात करें तो वो वो लोगों को इतना पसंद आई थी कि अभिनेता रातों-रात स्टार बन गए थे।
फिल्म में हमेशा की तरह इस बार फिर विद्युत जामवाल काफी खतरनाक अंदाज और बेहतरीन बॉडी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर खबर है कि इसका एक्शन पहले से काफी अलग होने वाला है और विद्युत एक नए अवतार में दिखने वाले है।
फिल्म के सेट से हाल गी ही मे खबर आई थी कि एक सीन के दौरान विद्युत को चोट लग गई थी और फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी थी।
Comments
Post a Comment