विपक्षी दलों के युवा संगठन भी बनाएंगे ‘महागठबंधन’, मोदी सरकार के खिलाफ छेड़ेंगे आंदोलन

विपक्षी दलों के बीच महा गठबंधन भले ही अभी तक चर्चा के स्तर पर ही हो और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए इनके बीच तालमेल भी अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन विपक्षी दलों के युवा संगठनों ने अपना ‘महा गठबंधन’ बनाने की तैयारी कर ली है। ये सभी युवा संगठन एक मंच पर आकर मोदी सरकार के खिलाफ एक साथ आंदोलन छेड़ने को तैयार हो गए हैं।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव ने बताया कि 4 सितंबर को विपक्षी दलों के युवा संगठनों के नेता दिल्ली में जुट रहे हैं और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ भविष्य का कार्यक्रम तय करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए समाजवादी पार्टी, बसपा, डीएमके आदि पार्टियों के युवा संगठनों से बातचीत हो गई है।
हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं है। प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने बताया कि युवा कांग्रेस राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकाला जाएगा।
हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं है। प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने बताया कि युवा कांग्रेस राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकाला जाएगा।
Comments
Post a Comment