अजीबो-गरीब हैं ये बकरियां, कभी नहीं देखी होंगी ऐसी तस्वीरें
कौन कहता है कि फ़ैशन सिर्फ़ इंसानों का जन्मसिद्ध अधिकार है. बकरियों भी फ़ैशन कर सकती हैं, फ़ोटो खिंचवा सकती हैं और पोज मार सकती हैं. बस एक अच्छा सा फ़ोटोग्राफ़र मिल जाए. गोट्स गॉन ग्रेज़िंग के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोडेड ये तस्वीरें आपको बेहद पसंद आएंगी. Image source: Instagram
इस आइलैंड के बारे में कहा जाता है कि यहां जाने वाला इंसान कभी वापस नहीं लौटता. इटली के इस आइलैंड का नाम है पोवेग्लिया आइलैंड यानी मौत का आइलैंड. इस टापू को आइलैंड ऑफ़ डेथ कहा जाता है. ये आइलैंड इटली के शहर वेनिस और लिडो के बीच वेनेशियन खाड़ी में स्थित है. जहां पर जाना कोई पसन्द नहीं करता है.
3/ 7
लोगों का मानना है, जो भी यहां जाता है जिंदा वापस नहीं लौटता. कहा जाता है कभी ये मौत का टापू अपनी सुन्दरता के लिए मशहूर था पर आज वीरान है. काफी साल पहले इटली में प्लेग की बीमारी ने महाविनाश मचाया और भारी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए. जब सरकार इस बीमारी पर काबू नहीं पा सकी तो करीब 1 लाख 60 हजार मरीजों को इस टापू पर लाकर जिन्दा आग के हवाले कर दिया गया.
This is a modal window.
The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Updated: August 22, 2018 11:53 PM ISTVIDEO: जयपुर के जलमहल के पास देखी गई विशालकाय छिपकली
4/ 7
यही नहीं इस विनाशकारी बिमारी के बाद इटली में काला बुखार नाम की बीमारी फैल गई. उस बिमारी के भी लाइलाज होने की वजह से जो मौतें हुई. उन लाशों को भी इस मौत का टापू पर लाकर दफ़न कर दिया गया. इन घटनाओं के बाद इस टापू के आसपास के लोगों को इस टापू पर अजीबोगरीब आवाजों और आत्माओं के होने का आभास हुआ और इस टापू पर लोगों ने जाना बंद कर दिया.
5/ 7
https://www.facebook.com/bhupendraprajapati8717/इटली की सरकार ने एक मेंटल हॉस्पिटल बनाकर यहां पर लोगों की आवाजाही बढ़ानी चाही, लेकिन वहां नौकरी करने वाले डॉक्टर्स और नर्सो को आत्माओं का आभास होने लगा. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें मौत के इस टापू में तरह-तरह की असामान्य चीजें नजर आती है जिनसे खतरनाक आवाज निकलती है. कई बार मरीजों के परिजनों ने भी आत्माओं के दिखने की बात कही.
6/ 7
ऐसे में मेन्टल अस्पताल को भी जल्द ही बंद कर दिया गया. साल 1960 में इटली सरकार ने इस द्वीप को एक अमीर व्यक्ति को बेच दिया. उस व्यक्ति के परिवार के साथ इस मौत के टापू पर खतरनाक हादसे हुए और कुछ ही समय में ये टापू बुरी आत्माओं के निवास स्थान के रूप में मशहूर हो गया.
7/ 7
इस मौत के टापू की सच्चाई जानने के लिए कई लोग वहां गए, जो कभी वापस लौटकर तो उन्होंने भी इस टापू के बारे में यही बताया कि ये टापू अब शापित हो चुका है. इटली की सरकार ने अब इस द्वीप पर जाने की पाबन्दी लगा दी है. सरकार का कहना है कि प्रतिबंधित होने के बाद भी अगर कोई शख्स वहां जाता है तो वह उसकी खुद की जिम्मेदारी होगी.
अजीबो-गरीब हैं ये बकरियां, कभी नहीं देखी होंगी ऐसी तस्वीरें
कौन कहता है कि फ़ैशन सिर्फ़ इंसानों का जन्मसिद्ध अधिकार है. बकरियों भी फ़ैशन कर सकती हैं, फ़ोटो खिंचवा सकती हैं और पोज मार सकती हैं. बस एक अच्छा सा फ़ोटोग्राफ़र मिल जाए. गोट्स गॉन ग्रेज़िंग के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोडेड ये तस्वीरें आपको बेहद पसंद आएंगी. Image source: Instagram.
1/ 13
कौन कहता है कि फ़ैशन सिर्फ़ इंसानों का अधिकार है. बकरियों भी फ़ैशन कर सकती हैं, फ़ोटो खिंचवा सकती हैं और पोज़ मार सकती हैं. बस एक अच्छा सा फ़ोटोग्राफ़र मिल जाए. गोट्स गॉन ग्रेज़िंग के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोडेड ये तस्वीरें आपको बेहद पसंद आएंगी. Image source: Instagram.
2/ 13
इस तस्वीर को देखकर किसे न शोले फिल्म के धरम पाजी याद आ जाएं.वो टंकी से कूद रहे थे, ये उससे कम ऊंचाई से कूद रही है.
3/ 13
कुछ भी हो जाए मेरी पोजीशन हमेशा धाकड़ रहनी चाहिए.
4/ 13
कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में?
5/ 13
हाइट ऑफ़ क्यूटनेस इसी तस्वीर में उतरी है.
6/ 13
पोज मारने में अभी इंसानों को हम से सीखना होगा. बकरियां यहीं कह रही हैं.
7/ 13
सांता क्लॉज़ से मिलने जा रहा है बकरियों का गैंग.
8/ 13
हैंडसम बकरा है भाई ये. टशन देखकर यही तो लग रहा है.
9/ 13
ये है सूपर कूल डूड.
10/ 13
पाउट मारने में केवल इंसान ही आगे नहीं हैं. बकरियां जरा भी किसी से कम नहीं.
11/ 13
टशन हो तो ऐसा हो वरना न हो.
12/ 13
क्या शानदार एंट्री हुई है भाई की.
Comments
Post a Comment